Raksha Bandhan 2020 will be celebrated on Monday, August 03 in India. The auspicious time to tie the Rakhi starts at 09:28 AM and ends at 09:17 PM. Raksha Bandhan holds a special place in everyone's heart. One of the most revered festivals in India, this Hindu-festival celebrates the special bond between brother and sister.<br /><br />हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल देशभर में 3 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. मुख्य रूप से रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. राखी का यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, बेइंतहां प्यार, त्याग और समर्पण को दिखाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी या फिर रक्षा सूत्र बांधती हैं <br /><br />#RakshaBandhan #RakshaBandhan2020 #Rakhi